डबरी में डूबने से वृद्ध महिला की मौत, उपरकछार क्षेत्र में शोक पुलिस चौकी उपरकछार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंगीबहार रघराटोली में तालाब (डबरी) में डूबने से एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, घटना के समय परिवार के सदस्य पड़ोसी गांव में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। महिला नहाने के लिए तालाब गई थी, देर तक नहीं लौटने पर खोजबीन की गई