मिश्रिख: बर्मी गांव में बीते 2 दिन में दो बार नहर फटने से गांव में भरा पानी, खेत भी हुए जलमग्न, ग्रामीणों ने किया वीडियो वायरल
जनपद के मिश्रिख थाना क्षेत्र के बर्मी गांव में दो दिन में दो बार नहर फट जाने से गांव में पानी भर गया है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो चुका है। नहर से आए पानी के कारण फैसले भी जलमग्न हो चुकी हैं। मामले में अधिकारियों के संज्ञान न लेने पर ग्रामीणों के द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।