अजयगढ़: ऑपरेशन मुस्कान: पन्ना पुलिस ने बिखेरी खुशियां, 4 दिन से लापता मासूम मिला, मां की गोद फिर हरी हुई
पन्ना पुलिस की सजगता ने एक बार फिर एक परिवार का उजड़ा हुआ चैन वापस लौटा दिया है!पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के कड़े निर्देशों पर चलाए जा रहे 'ऑपरेशन मुस्कान' को आज एक बड़ी कामयाबी मिली है। मामला अजयगढ़ थाना क्षेत्र का है, जहाँ महज 4 दिन पहले एक घर का चिराग अचानक गुम हो गया था। मासूम के गायब होते ही घर में मातम छा गया था, लेकिन अजयगढ़ पुलिस ने हार नहीं मानी।