गुहला: पुरानी रंजिश के चलते हत्या मामले में थाना चीका पुलिस द्वारा 2 आरोपी काबूः-डीएसपी कुलदीप सिंह गुहला
Guhla, Kaithal | Apr 2, 2024 पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने के मामले की जांच थाना चीका प्रबंधक इंस्पेक्टर बलबीर सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी ऋषिपाल व संजु को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चीका क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक विजय की शिकायत अनुसार वह इस समय पूंडरी क्षेत्र के एक गांव में रहता है। वे दो भाई हैं।