दाउदनगर थाना परिसर में हजरत इस्माइल शाह उर्फ सैय्यदना घोड़े शाह बाबा का सालाना उर्स आस्था एवं परंपरा पूर्वक सोमवार को मनाया गया। शाम करीब 4:30 बजे चादरपोशी जुलूस निकाली गई, जो थाना परिसर से निकलकर बाजार होते हुए मौलाबाग स्थित नवाब साहब के मजार तक गया और चादरपोशी की गई।पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार,थानाध्यक्ष विकास कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे।