सांगोद: सांगोद में गाय को घायल देख माहौल गरमा गया, हथियार से वार करने की आशंका पर थाने पहुंचे लोग, CCTV में सामने आया सच
Sangod, Kota | Dec 2, 2025 सांगोद. कस्बे के बपावर रोड पर मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक गाय के शरीर पर गहरे घाव मिले। गाय की हालत देख गोसेवकों ने किसी शरारती तत्व द्वारा धारदार हथियार से हमला करने की आशंका जताई, जिससे मौके पर माहौल गरमा गया। आक्रोशित गोसेवक मामले की जांच की मांग को लेकर सांगोद थाने पहुंच गए।