अन्ता: मामूली कहासुनी पर कलयुगी नाबालिग बेटे ने वारदात को अंजाम दिया, अंता पुलिस ने किया निरुद्ध
Antah, Baran | Nov 15, 2025 ग्राम धाकडखेडी में चाकू से हमलाकर पिता की हत्या करने वाले नाबालिक पुत्र को अन्ता पुलिस द्वारा निरुद्ध करने में सफलता हासिल की है। शनिवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के सुपरविजन में व पुलिस उप अधीक्षक श्योजी लाल मीणा वृताधिकारी वृत अन्ता के निर्देशन में तथा थानाधिकारी अन्ता भूपेश शर्मा पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में...