घुवारा: भगवां में घना कोहरा, तापमान 4 डिग्री के आसपास, जनजीवन प्रभावित, पुलिस ने सावधानी से वाहन चलाने की अपील की
भगवां क्षेत्र में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित है। बुधवार की सुबह करीब 7 बजे विजिबिलिटी बेहद कम रही और तापमान करीब 4 डिग्री दर्ज किया गया। ठंड का असर खासकर स्कूली बच्चों और बुजुर्गों पर दिख रहा है। सड़कों पर सुबह सन्नाटा रहा और बाजार देर से खुले, जबकि ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।