शाहबाद: पूर्व विधायक के बलायकोट आवास पर बी एल ए की बैठक संपन्न, 'एसआईआर' को चुनाव आयोग का षड्यंत्र बताया गया
नगर के मोहल्ला खेड़ा बलायकोट स्थित पूर्व विधायक आसिफ खां बब्बू के आवास पर सोमवार को समाजवादी पार्टी की एक अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा चुनाव आयोग द्वारा कराई जा रही 'एसआईआर' को चुनाव आयोग का एक बड़ा षड्यंत्र बताया गया। कार्यकर्ताओं से कहा गया अपने-अपने वोट आरक्षित करने के लिए पहली नजर रखें।