धोली मुरौल: मालपुर अग्रेल गांव में आग लगने से दो परिवारों के घर राख हो गए, हजारों रुपए की संपत्ति नष्ट हुई
मुज़फ्फरपुर जिले के मुरौल प्रखंड क्षेत्र के मालपुर अग्रेल गांव में अचानक आग लगने से दो परिवार का घर जलकर राख हो गए। इस मामले को लेकर पीड़ितों ने सोमवार दोपहर करीब एक बजे में मुखिया से शिकायत कर सहायता के लिए गुहार लगाई है।