हुसैनगंज: बिजली चोरी के मामले में हथौड़ी टोला महुअल निवासी राजेंद्र पासवान पर प्राथमिकी दर्ज
सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ी टोला महुअल में बिजली चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में राजेंद्र पासवान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है बिजली काटे जाने के बाद अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी की जा रही थी। उन पर 37963 रुपये बकाया है साथ ही 5528 रुपये का विद्युत हानि किया गया है, दोनों राशि को जोड़कर अब इन्हें जमा करना होगा।