धरहरा: उड़ीसा: धरहरा के मजदूर की संदिग्ध मौत, ठेकेदार पर हत्या का आरोप, मुआवज़े के बाद शांत हुआ माहौल
धरहरा प्रखंड के जसीडीह गांव के 29वर्षीय मजदूर नीरज कुमार की उड़ीसा के भुवनेश्वर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार नीरज सात मंजिला इमारत से गिरा।जबकि परिवार का दावा है कि उसे पहले पीटा गया और फिर बिल्डिंग से धक्का देकर हत्या की गई। घटना 17नवंबर की है।बुधवार के तड़के लगभग10बजे मृतक का शव एम्बुलेंस से गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया ।