थाना क्षेत्र वार्ड नंबर 7 हसैली गांव में रविवार के 1 बजे रात्रि में चचेरे भाई ने 16 वर्षीय चचेरी भाई को सर पर कुदाल से मारकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक राहुल कुमार के पिता संतोष ठाकुर ने बताया कि रविवार के 1 बजे रात्रि में मेरा 16 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार घर में अकेले सो रहा था। सोए अवस्था में संजीव ठाकुर ने कुदाल से सर पर मार दिया।