सागर-सिलवानी स्टेट हाईवे-15 पर जैसीनगर स्थित नवीन शासकीय कॉलेज भवन के पास मंगलवार तड़के सुबह एक अज्ञात वाहन की टक्कर से नर नीलगाय गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के बाद घायल नीलगाय सड़क किनारे पडा रहा। आसपास मौजूद स्थानीय किसानों ने सतर्कता दिखाते हुए नीलगाय को आवारा कुत्तों से बचाया और वन विभाग को सूचना दी। सुबह करीब 10 बजे सूचना मिलने पर वन विभाग पहुंचा।