चौपारण: जिला स्वास्थ्य समिति हजारीबाग के द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान को लेकर दृष्टि आंख अस्पताल चौपारण में लगा शिविर
जिला स्वास्थ्य समिति हजारीबाग के तत्वाधान में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत दृष्टि आंख अस्पताल में शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 130 मरीज के आंखों का जांच किया गया। जिसमें 26 मरीजों में कैटरेक्ट पाया गया। एवं 45 मरीजों में रिफ्रैक्टिव एरर पाया गया। कई मरीजों को निशुल्क दवा दी गई ।इस बात की जानकारी डायरेक्टर इमरान खान ने दी।