बृहस्पतिवार लगभग 05 बजे नब्बे चौराहा के पास सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़ी टेम्पो में अचानक एक बाइक सवार टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल की मदद करते हुए उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा।