बहराइच: सुमईगौढी निवासी पीड़ितों ने धरनास्थल पर बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर शुरू किया धरना
कलेक्ट्रेट परिसर के पास स्थित धरना स्थल पहुंची सुमईगौढी निवासी पीड़िता ने सोमवार शाम को बताया की 20 सितंबर 2025 को तीन लोगों ने मिलकर उसे कोई केमिकल सुंघा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। जिसकी उसने शिकायत की थी परंतु थाने पर और अन्य जगहों पर सुनवाई न होने पर आज वह धरना स्थल अपने परिजनों के साथ पहुंची और धरना शुरू किया है।