बोध गया: बोधगया के महाबोधी मंदिर में प्लास्टिक बैग लाने वालों का प्रवेश बंद, चेकिंग प्वाइंट पर लगा सूचना बोर्ड
Bodh Gaya, Gaya | Jan 13, 2026 बोधगया के महाबोधी मंदिर परिसर को पॉलीथिन मुक्त बनाने को लेकर यह कदम उठाया गया है।मंदिर परिसर के चेकिंग पॉइंट पर सूचना बोर्ड लगाया गया है। बीटीएमसी सचिव डॉ महाश्वेता महारथी ने मंगलवार की सुबह 11 बजे बताया कि श्रद्धालुओं और पूजा आयोजकों से प्लास्टिक बैग में पूजा सामग्री नहीं लाने की अपील की गई है।