बालूमाथ: नावाडीह मोड़ के पास कोयला लदा हाईवा पलटा, चालक घायल
चंदवा मार्ग पर बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकईयाटाड़ ग्राम से सटे नावाडीह मोड़ के पास बुधवार सुबह 7 बजे कोयला लदा हाईवा अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।जिसमे चालक बालूमाथ थाना क्षेत्र के सिमरसोत अंतर्गत वीरहोरीटोला निवासी बालचंद गंझू के पुत्र विकास गंझू घायल हो गया। जिसे घंटो मस्कत बाद दुर्घटनाग्रस्त हाईवा से बाहर निकाला गया।जिसका उपचार बालूमाथ CHC में हुआ