जैतपुर के रसमोहनी बजार में वन विभाग के टीम पहुंच गई है और गश्त शुरू कर दी है हम आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से बाजार में भालू रात होते ही आ जाता है जिससे लोगों में डर का माहौल रहता है वन विभाग अलर्ट मोड में काम कर रहा है जिसको लेकर वन विभाग का दल रात भर बाजार में गस्ती करने मौके पर पहुंचा है। तस्वीरें मंगलवार रात 6,50 बजे सामने आई है।