चित्रकूट के रानीपुर टाईगर रिजर्व के जंगल से मानिकपुर कस्बे में बुधवार सुबह 6 बजे भटककर 1नीलगाय आर्यनगर मोहल्ले में घुस आई,करीब 8 बजे जंगली जानवर खाली प्लॉट पर लोगो के शोरगुल सुन चुपचाप दुपक कर बैठ गई। रिहायशी क्षेत्र में नीलगाय की उपस्थिति की खबर स्थानीय वन विभाग व SDM को दी,उन्होंने रात 8 बजे रेस्क्यू का आस्वासन दिया,पर शाम 5 बजे वह गलियों में गुम हो गई।