नगर कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के काले कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया और अलग-अलग क्षेत्र से 6 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम निशु, मोहित, सूरज, अजय, संदीप और मनोज है। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। पुलिस ने सभी के खिलाफ अलग-अलग आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज किए और सबको कोर्ट में पेश कर दिया है।