आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव के समीप शुक्रवार की शाम बाइक सवार ने नातिन के छठियार में जा रहे साइकिल सवार नाना को टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।खुशी के दिन मातम पसर गया।