टाटीझरिया के अमनारी से लापता तीन नाबालिग बच्चियां सकुशल बरामद हो गई हैं। डांट के बाद काम की तलाश में घर से वह निकली थीं। टाटीझरिया पुलिस ने हजारीबाग के दीपूगढ़ा से किया सकुशल बरामद, जनप्रतिनिधियों ने निभाई अहम भूमिका। टाटीझरिया थाना क्षेत्र के अमनारी गांव से रहस्यमय ढंग से लापता हुई एक ही परिवार की तीन नाबालिग बच्चियों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है।