बेलहरी ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि डॉ. भूपेश कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे धर्मपुरा ढाले के पास एक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कड़ाके की ठंड को देखते हुए करीब दो हजार निराश्रितों के बीच कंबलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ. भूपेश कुमार सिंह ने कहा कि गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा ही सच्चा पुण्य कार्य है।