ठेठईटांगर। प्रखंड प्रमुख विपिन पंकज मिंज ने शुक्रवार को 4 बजे जानकारी दी कि ऑल चर्च क्रिश्चियन कमेटी (ACCC) के तत्वावधान में 20 दिसंबर को प्रखंड मैदान में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन होगा। कार्यक्रम पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगा। इसमें आराधना, चरनी आशीष एवं क्रिसमस गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। रांची से आए हिट सिंगर व कलाकार रहेंगे उपस्थित।