बदलापुर तहसील क्षेत्र के सरोखनपुर में स्थित सरकारी खाद गोदाम पर सोमवार को यूरिया खाद मिलने की सूचना पर किसानों की भारी भीड़ छूट गई गोदाम के सचिव प्रदीप सिंह के द्वारा बताया गया कि आए हुए किसानों का आधार कार्ड के माध्यम से बायोमेट्रिक के तहत अंगूठा लगवाते हुए पिछले करीब तीन दिनों में लगातार 300 से अधिक बोरी यूरिया खाद का वितरण किया गया।वही खाद वितरण की जानका