झालावाड़ के बड़बड़ गांव में रविवार सुबह खेत पर मवेशी भागते समय एक किसान की मौत हो गई। करीब 11:00 बजे बकानी थाना पुलिस ने किसान के शव का पोस्टमार्टम करवा कर मामले में जांच शुरू की है। बकानी थाना पुलिस ने बताया कि गांव का रहने वाला 53 वर्षीय चंद्रप्रकाश पुत्र नारायण रविवार सुबह अपने खेत से आवारा मुंबई से भागने गया था। जहां उसकी मौत हो गई।