पयागपुर: पयागपुर पुलिस ने लापता छात्रा को कुरासी गांव से सकुशल बरामद किया
पयागपुर इलाके के एक प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 5 की छात्रा को गोंडा जनपद के इटियाथोक थाना क्षेत्र के कुरासी गांव से सकुशल बरामद कर लिया।इस मामले में पयागपुर पुलिस ने शनिवार दोपहर 12 बजे जानकारी देते हुवे बताया कि गुरुवार दोपहर में स्कूल की छुट्टी के बाद से लापता छात्रा की तलाश हेतु टीम गठित की गई जिसे कुरासी गांव से सकुशल बरामद कर लिया गया हैं।