गढ़बोर: चारभुजाजी में अमावस्या पर भक्तों का सैलाब, 56 भोग की झांकी के दर्शन
चारभुजाजी में अमावस्या पर भक्तों का सैलाब, 56 भोग की झांकी के दर्शन। चारभुजा धार्मिक स्थली में अमावस्या के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। प्रातः मंगला दर्शन से लेकर राजभोग आरती के बाद तक, दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी रहीं। चित्तौड़गढ़ के रतनलाल आगाह परिवार द्वारा बैंड-बाजों के साथ 56 व्यंजनों का भव्य भोग चारभुजा जी को धराया गया।