थुनाग: उपमंडल थुनाग के लोगों के लिए HRTC की बड़ी सौगात, जंजैहली-हरिद्वार बस सेवा हुई शुरू-अड्डा प्रभारी सुंदरनगर ने दी जानकारी
Thunag, Mandi | Apr 12, 2024 HRTC ने क्षेत्र के सुप्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल शिकारी माता मंदिर से हरिद्वार के लिए चलने वाली बस सेवा को अभी जंजैहली से हरिद्वार तक शुरू कर दिया है। जानकारी देते हुए अड्डा प्रभारी सुंदरनगर ने गुरुवार को बताया कि जंजैहली से यह बस दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर चलेगी और सुबह 6 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। जल्द ही यह बस शिकारी देवी मंदिर तक भी जाया करेगी।