रातू: रातू सीमलिया में गोदाम का ताला तोड़कर टाइल्स चोरी का प्रयास, पुलिस देख ऑटो छोड़ भागे चोर
रातू। शनिवार की रात अज्ञात चोरों
Ratu, Ranchi | Feb 4, 2024 शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने थाना क्षेत्र के सीमलिया स्थित सीपी टाइल्स नामक टाइल्स की गोदाम का ताला तोड़ टाइल्स चोरी करने का प्रयास किया। इसी उपरान्त पुलिस की गस्ती टीम वहां से गुजरी तो कुछ लोगो को ऑटो जेएच01एफ जी-2527 के साथ गोदाम के पास ऑटो को खड़ा देखा। पुलिस को देखकर चोर ऑटो छोड़ फरार हो गये। पुलिस ऑटो व टाइल्स को जाप्त कर थाना ले आई है।