सुगौली: सुगौली नगर के एक बूथ पर वोट के दूसरे दिन मिला 172 वीवी पैट पर्चा, ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा, पहुंची सदर एसडीएम
सुगौली नगर पंचायत के वार्ड 12 के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बने बूथ पर वोट के दूसरे दिन बुधवार को नौ बजे मिले वीवी पैट के 172 पर्चे। ग्रामीणों ने पोलिंग पार्टी पर गड़बड़ी का आरोप लगा कर किया जम कर हंगामा। भारी संख्या में पहुंचे पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान। सदर एसडीएम ने पहुंच कर की मामले की जांच पड़ताल।