पटोरी: पटोरी में सेवानिवृत्त स्टेशन अधीक्षक अवधेश राय को रेलवे परिवार ने सम्मानित विदाई समारोह में विदाई दी
स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सेवानिवृत्त स्टेशन अधीक्षक अवधेश कुमार राय को भावभीनी विदाई दी गई। समारोह में अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके अनुकरणीय कार्यकाल, समर्पण और सौम्य व्यवहार की सराहना करते हुए शुभकामनाएँ दीं। आरपीएफ, जीआरपी, इंजीनियरिंग, वाणिज्य तथा यातायात विभाग के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने उनके स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना की।