हनुमना: शौच के लिए गए 80 वर्षीय बुजुर्ग की तालाब में डूबने से मौत, पुलिस जांच में जुटी
Hanumana, Rewa | Nov 28, 2025 हनुमना में 80 वर्षीय त्रिभुवन प्रसाद सोनी की कनवा तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक के भतीजे अंकुर सोनी ने बताया कि त्रिभुवन प्रसाद का मानसिक संतुलन बचपन से ठीक नहीं था और परिवार ही उनकी देखरेख करता था। वे रोज बाजार में घूमते और भीख मांगकर भोजन करते थे। वे शौच के लिए तालाब की ओर गए थे।पर वापस नहीं लौटे करीब चार-पांच घंटे बाद परिजनों को जानकारी हुई।