प्रखंड कृषि कार्यालय चेहराकला के द्वारा विशुनपुर अररा पंचायत भवन पर आयोजित फार्मर रजिस्ट्री शिविर में 124 किसानों की फार्मर आईडी बनाई गई। बुधवार को 3 बजे दिन में प्रखंड कृषि पदाधिकारी शशि प्रकाश ने बताया कि विशुनपुर अड़ा पंचायत भवन में विशुनपुर अड़रा और मथना मिलिक पंचायत के कृषक शामिल हुए, जहां 124 किसानों की फार्मर आईडी बनाई गई।