अररिया: अररिया में प्रधानाध्यापक पर बच्चों के साथ गलत हरकत का आरोप, ग्रामीणों का हंगामा
Araria, Araria | Nov 17, 2025 अररिया जिले के इटहरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में उस समय हंगामा मच गया जब स्कूल के प्रधानाध्यापक समसुल होदा मासूम पर छोटे-छोटे बच्चों को चॉकलेट, बिस्किट, दही-चूड़ा, पेन-कॉपी व जींस टॉप पहनकर आने व शादी के बाद क्या होता है के बारे में पूछने व गलत हरकत करने का गंभीर आरोप लगा।