मिर्ज़ापुर: मां की डांट से नाराज बेटी ने कुदी शास्त्री जी से गंगा नदी में बचाने की लगाई आवाज, नविको ने बचाई जान
चील थाना क्षेत्र के पुराना बाड़ा निवासी राधिका 18 वर्ष जो की इंटरमीडिएट की छात्रा है। शनिवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे मां मंजू ने इकलौती बेटी राधिका को खाना बनाने के लिए कहा जिस पर उसने मना कर दिया। इसी बात पर मां ने डांट दिया जिससे नाराज बेटी घर से निकलकर 2 किलोमीटर दूर स्थित कटरा कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज से गंगा नदी में कूद गई। दो नविको ने जान बचाई।