मोहखेड़: पिपरिया: कोठी में बंधी गाय का तेंदुए ने किया शिकार, इलाके में दहशत, वन विभाग की टीम पहुंची
मोहखेड़ के अंतर्गत तेंदुआ ने किया गाय का शिकार वन परिक्षेत्र सांवरी पिपरिया निवासी सियाराम नजर लाल शीलू के खेत में बने कोठे में एक गाय का शिकार तेंदुआ द्वारा किया गया lघटना से क्षेत्र में दहसत का माहौल है,परिक्षेत्र सहायक शत्रुसूदन मिश्रा द्वारा मौका स्थल का निरीक्षण कर प्रकरण तैयार किया गया। घटना कल दिन बुधवार 19 नवंबर 4:00 बजे की बताई जा रही है।