लहार: सड़क किनारे खड़ी महिला को ई-रिक्शा ने मारी टक्कर, महिला घायल
Lahar, Bhind | Dec 22, 2025 घर से बाजार के लिए निकली महिला को ई रिक्सा ने उस समय टक्कर मार दी जब वह मकान के सामने खड़ी थी। रीक्षा मोहल्ला निबासी वीनू किसी काम से बाजार जा रही थी ओर वह परिवार के किसी सदस्य के इंतजार में बली सहाब मजार के पास खड़ी हो गई तभी बाजार की तरफ से तेज गति आ रहे ई-रिक्सा ने उसमें पीछे से टक्कर मार दी टक्कर लगने से ई रिक्सा पलट गया, घटना सुबह 8 बजे की बताई जा रही है