जौरा: पेंशनर दिवस पर आशु सिकरवार महदेवा ने पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों का किया सम्मान
Joura, Morena | Dec 17, 2025 जौरा नगर पालिका के टाउन हॉल में पेंशनर दिवस के अवसर पर आसू सिकरवार महदेवा पेंशनरों का किया सम्मान। जानकारी के अनुसार बता दें कि पेंशनर दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता आसू सिकरवार महदेवा ने पेंशनर एसोसिएशन के सभी सदस्यों का किया सम्मान।