दूनी: बाइक चोर को दूनी थाना पुलिस ने घाड़ थाना क्षेत्र के जूनिया गांव से किया गिरफ्तार
Duni, Tonk | Jun 29, 2024 दूनी पुलिस ने बाइक चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चुराई गई बाइक बरामद की है। DYSP रामसिंह ने शक्रवार को जानकारी देते हुवे बताया कि बाइक चोर को पकड़ने के लिए दूनी थाना प्रभारी सरवर खां की अगुवाई में एएसआई शंकरलाल, हेडकांस्टेबल राजेश, पुलिसकर्मी भागचंद समेत पुलिस दल गठित कर जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस दल ने जूनिया के सुरेश नाथ को गिरफ्तार किया है।