1अप्रैल गुरुवार के दोपहर 12 बजे किंजर उच्च विद्यालय खेल मैदान के गली PCC ढ़लाई गली में नाली के पानी के जल जमाव से आसपास के 25 घरों के परिवार के साथ आम जन परेशान हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि घर से निकलना एक बड़ी समस्या है। जबकि स्थानीय मुखिया रामदुलारी देवी के दूसरे गली में ही निवास स्थान है।वे आम जनों के समस्या से वाकिफ रहते हुए भी मौन हैं।