कूड़ो गांव में खेत में तकवारी करने गए 56 वर्षीय किसान को जंगली शियार ने हमला कर दिया जिसमें किसान का पैर जख्मी हो गया जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा पर किसान का इलाज किया जा रहा है घटना आज शनिवार शाम करीब 7/30 बजे की जब किसान खेत में तकवारी कर रहा था तभी अचानक पीछे से आकर सियार ने हमला कर दिया