पूरनपुर तहसील क्षेत्र के धनाराघाट शारदा नदी तट पर मौनी अमावस्या के अवसर पर लगे मेले के दौरान रविवार को बड़ा हादसा हो गया। स्नान करते समय तीन लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई, जिससे मेले की खुशियां मातम में बदल गईं। जानकारी के अनुसार चंदिया हजारा निवासी सौरभ मंडल पुत्र निताई मंडल और सुमित ढली पुत्र सुशांत ढली सहित तीन लोगों की नदी में डूबने से मौत।