झांसी में इस समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जो की चर्चा का विषय बना हुआ है एक युवक उरई से झांसी के लिए सरकारी बस में चढ़ता है और वह टिकट कंडक्टर से झांसी का टिकट मंगता है जिस पर कंडक्टर द्वारा उससे पैसे ऑनलाइन ले लिए जाते हैं मगर टिकट झांसी का ना देकर 20 किलोमीटर पहले पढ़ने वाले पारीक्षा तक का ही देता है ।