दारू: दारू के पूरणाडीह समेत ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथी का तांडव, कई एकड़ फसलें रौंदी
दारू के पूरणाडीह समेत ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथी का तांडव: कई एकड़ फसलें रौंदी, किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट। दारू प्रखंड क्षेत्र के पूरणाडीह समेत ग्रामीण इलाकों में एक जंगली हाथी का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाथी ने खेतों में घुसकर किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है, जिससे क्षेत्र में भारी आर्थिक संकट के साथ-साथ दहशत का माहौल है।