गोपालगंज : दर्दनाक हादसा। सड़क पार कर रहे बच्चे को बचाने के प्रयास में कार ने युवक को मारी टक्कर। युवक की मौके पर मौत। टक्कर के बाद कार बिजली के पोल से जा टकराई। करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर मौत। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर फरार। पुलिस मामले की जांच में जुटी। नगर थाना के कोन्हवा मोड़ के समीप का है मामला।