राजनगर: 'दीदी जब तक हैं, बंगाल नहीं जाएंगे': धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान
'दीदी जब तक हैं, बंगाल नहीं जाएंगे': धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर परोक्ष हमला करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि "दीदी जब तक हैं, तब तक (पश्चिम बंगाल) नहीं जाएंगे, दादा जब आएंगे, तब जाएंगे।"