बृजमनगंज थाना क्षेत्र में बीती रात सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक अमित साहनी की मौत हो गई। वह पल्सर बाइक से कोमल चौराहे के पास जरलहवा की ओर मुड़ते समय अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी है।